Chief Selector MSK Prasad announced 15 member squad against South Africa for the upcoming three match test series. Shubman Gill, a new face included into test squad. Rohit Sharma was chosen for the opening slot alongside Mayank Agarwal, Rishabh Pant was given another chance to prove his mettle as a wicket-keeper in the Test format. However, Some of the big names in domestic circuit failed to break into test Squad.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरिज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल के रूप में एक नये चेहरे को टीम में जगह मिली है. जबकि केएल राहुल और उमेश यादव का पत्ता टीम इंडिया की टेस्ट टीम से कट गया है. वहीं, हार्दिक पांड्या को भी इस टेस्ट सीरिज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है. खैर, टेस्ट टीम के चयन से पहले उम्मीद थी कि कुछ घरेलू क्रिकेटरों की टीम में जगह मिलेगी. मगर, ऐसा हुआ नहीं. आइये हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिसके साथ हुई नाइंसाफी.
#TeamIndia #AbhimanyuEaswaran #PriyankPanchal